रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Royal Challengers Bengaluru fails to milk batting paradise against Delhi Capitals
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 (10:21 IST)

बेंगलुरु के बल्लेबाज दिल्ली के सामने 50 भी ना बना सके, पूरी टीम पहुंची 164 रनों तक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिया दिल्ली कैपिटल्स को 164 रनों का लक्ष्य

RCBvsDC
DCvsRCB फिल सॉल्ट (37), टिम डेविड (नाबाद 37) कप्तान रजत पाटीदार (25) और विराट कोहली (22) रनों की शानदार पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया।आज यहां दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फिल सॉल्ट और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। चौथे ओवर में विप्रज निगम और विकेटकीपर केएल राहुल ने फिल सॉल्ट काे रनआउट कर दिया। फिल साॅल्ट ने 17 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए (37)रनों की पारी खेली। छठे ओवर में मुकेश कुमार ने देवदत्त पड़िक्कल (एक) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। सातवें ओवर में निगम ने विराट कोहली को आउटकर दिल्ली को तीसरी सफलता दिलाई।
विराट कोहली ने 14 गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाते हुए (22) रन बनाये। इसके बाद लियम लिविंगस्टन (तीन) और जितेश शर्मा (चार) रन बनाकर आउट हुये। 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने कप्तान रजत पाटीदार (25) को आउटकर दिल्ली को छठी सफलता दिलाई। बेंगलुरु का सातवां विकेट क्रुणाल पंड्या (18) के रूप में गिरा। टिम डेविड ने 20 गेंदों में दो चौके और चार छक्के लगाते हुए (नाबाद 37) रनों की पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया।दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव और विप्रज निगम को दो-दो विकेट मिले। मुकेश कुमार और मोहित शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)