विराट कोहली ने 14 गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाते हुए (22) रन बनाये। इसके बाद लियम लिविंगस्टन (तीन) और जितेश शर्मा (चार) रन बनाकर आउट हुये। 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने कप्तान रजत पाटीदार (25) को आउटकर दिल्ली को छठी सफलता दिलाई। बेंगलुरु का सातवां विकेट क्रुणाल पंड्या (18) के रूप में गिरा। टिम डेविड ने 20 गेंदों में दो चौके और चार छक्के लगाते हुए (नाबाद 37) रनों की पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया।दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव और विप्रज निगम को दो-दो विकेट मिले। मुकेश कुमार और मोहित शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)Innings Break!#DC put things under control with the ball, but Tim David's late attack helps #RCB reach 163/7!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
Will DC chase this down and maintain their unbeaten run?
Updates https://t.co/h5Vb7sp2Z6#TATAIPL | #RCBvDC | @DelhiCapitals pic.twitter.com/5nO7Qsbipd