• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Royal Challengers Bangalore, AB de Villiers, IPL 9, Virat Kohli
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , बुधवार, 25 मई 2016 (23:31 IST)

आरसीबी के जश्न ने एबी डीविलियर्स को किया चोटिल

Royal Challengers Bangalore
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खराब शुरुआत के बावजूद अकेले दम पर आईपीएल नौ के फाइनल में ले जाने वाले एबी डीविलियर्स को टीम का आक्रामक जश्न कुछ महंगा पड़ गया और उनके चेहरे से खून तक निकलने लगा।
        
डीविलियर्स ने नाबाद 79 रन की पारी खेलकर टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला और जीत दिलाने तक मैदान पर टिके रहे। आखिरी ओवरों में बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली से लेकर बाकी सभी खिलाड़ी प्रत्‍येक रन पर उछलते दिखे और जैसे ही मैच में डीविलियर्स ने आखिरी विजयी रन बनाया पूरी टीम चिल्लाते और भागते हुए मैदान पर आ गई और डीविलियर्स पर सभी खिलाड़ी इस तेजी से कूद गए कि उनका हेलमेट उतरकर पीछे जा गिरा।
        
इसी गहमागहमी और जबरदस्त खुशी के बीच डीविलियर्स के चेहरे पर जोर से चोट लगी और उनकी ठोड़ी से खून निकलने लगा। मैन ऑफ द मैच डीविलियर्स से बाद में टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी। चहल ने ट्विटर पर लिखा, आई एम सॉरी ब्रो।
        
दरअसल पूरी टीम के साथ चहल भी डीविलियर्स पर कूद पड़े और इससे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को चोट लग गई। भारतीय खिलाड़ी ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा, मुझे माफ कर दें, लेकिन इस रात के लिए शुक्रिया और इकबाल अब्दुल्ला तुमने भी बहुत अच्छा खेला।
          
मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान भी जब डीविलियर्स बात करने के लिए आए तो उनकी चोट और ठोड़ी से निकलता खून साफ दिखाई दे रहा था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
लंदन में हुई आशीष नेहरा के दाएं घुटने की सर्जरी