मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ashish Nehra, IPL 9, Indian fast bowler, knee surgery
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 25 मई 2016 (23:43 IST)

लंदन में हुई आशीष नेहरा के दाएं घुटने की सर्जरी

Ashish Nehra
नई दिल्ली। आईपीएल-9 से चोट के कारण बाहर हुए बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के दाएं घुटने की लंदन के एक अस्पताल में सर्जरी हुई।
        
आईपीएल-9 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ी नेहरा के दाएं घुटने में चोट लग गई  थी और चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे गंभीर चोट बताया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नवनियुक्त सचिव अजय शिर्के ने बताया कि लंदन में हड्डियों के विशेषज्ञ डॉक्टर एंड्रयू विलियम्स से उनकी चोट को लेकर सलाह-मशविरा किया गया जिन्होंने नेहरा के दाएं घुटने की सर्जरी कराने की सलाह दी थी। 
         
क्रिकइंफो के मुताबिक, 37 वर्षीय नेहरा की मंगलवार रात सर्जरी हुई। वह 15 मई को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। आईपीएल के इस सत्र में उन्होंने आठ मैचों में नौ विकेट झटके थे। उम्मीद की जा रही है कि उन्हें करीब छह महीने रिकवरी में लगेंगे जिसमें रिहेबिलिटेशन कार्यक्रम भी शामिल है। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
हैदराबाद ने कोलकाता को किया आईपीएल से 'एलिमिनेट'