गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ross Taylor, Mike Hasson, T20 cricket
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (23:38 IST)

वनडे के लिए टी-20 छोड़ सकते हैं रॉस टेलर : माइक हैसन

वनडे के लिए टी-20 छोड़ सकते हैं रॉस टेलर : माइक हैसन - Ross Taylor, Mike Hasson, T20 cricket
क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के कोच माइक हैसन ने टीम के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर को वनडे प्रारूप का बेहतरीन खिलाड़ी बताते हुए यह संभावना व्यक्त की कि टेलर की प्राथमिकता वनडे है और इसके लिए वह टी-20 क्रिकेट से दूर भी हो सकते हैं।
             
टेलर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा था और 17 शतकों के साथ वे न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक वनडे शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वे इस शतक के साथ ही आईसीसी के पूर्णकालिक सभी सदस्य देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने वनडे में अपने छह हजार रन भी पूरे किए हैं। 
         
कोच हैसन ने कहा, टेलर वनडे के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। वे अच्छी फार्म में हैं और जिस तरह से खेल रहे हैं, वे अपने शतकों की संख्या में और इजाफा कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी प्राथमिकता तय करनी होगी।
           
उन्होंने कहा, इस वर्ष हमें बहुत से वनडे मैच और टूर्नामेंट खेलने हैं। मेरी टेलर से इस विषय में चर्चा हुई है और मैंने उन्हें वनडे क्रिकेट को प्राथमिकता देने और इसी के अनुरूप अपने खेल को मजबूती देने को कहा है। वे फटाफट प्रारूप टी-20 क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम हैं लेकिन भविष्य के व्यस्त खेल कार्यक्रम को देखते हुए उन्हें अपना ध्यान वनडे मैचों में अधिक लगाना होगा। 
          
हैसन ने टेलर के रिकॉर्ड के बारे में पूछने पर कहा, 32 वर्षीय टेलर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनके पास क्रिकेट के हर शाट्स हैं और वे करियर के इस मुकाम पर आकर रिकॉर्डों के हकदार हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में और भी रिकॉर्ड वे अपने नाम करेंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जानिए, स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न ने की कौनसी अपील?