विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित की फिटनेस परीक्षा
नई दिल्ली। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा करीब चार महीनों के अंतराल के बाद चोट से उबरकर विजय हजारे ट्रॉफी में 4 मार्च को होने वाले मैच से मैदान पर वापसी कर रहे हैं और उनका लक्ष्य अच्छा प्रदर्शन कर अपनी फिटनेस साबित करना होगा।
29 वर्षीय रोहित को गत वर्ष नवंबर में जांघ पर चोट के कारण क्रिकेट से दूर होना पड़ा था, लेकिन वे चोट से उबर चुके हैं और विजय हजारे ट्राफी में 4 तथा 6 मार्च को हने वाले मैचों में मुंबई के लिए खेलते नजर आएंगे। रोहित ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच अक्टूबर में खेला था।
वे न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। वे इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वन-डे सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज से भी अब तक बाहर चल रहे हैं। रोहित ने लंदन में चोट का इलाज कराया था। उल्लेखनीय है कि मुंबई की टीम इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर है और वह 4 तथा 6 मार्च को क्रमश: आंध्र तथा गोवा की टीमों से भिड़ेगी। (वार्ता)