T20I Mumbai League का चेहरा होंगे रोहित शर्मा, भारतीय खिलाड़ी भी खेल सकते हैं
भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा T20I Mumbai League के दूत होंगे और एमसीए को उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे सितारे भी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे जो कोरोना महामारी के कारण दो सत्र बाद आयोजित नहीं किया जा सका।
यह लीग 2018 और 2019 में खेली गई थी जिसके बाद कोरोना महामारी के कारण बंद हो गई। रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन आईपीएल खेलते हैं।
मुंबई के नामचीन खिलाड़ियों में रोहित के अलावा सूर्यकुमार, श्रेयस, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे और पृथ्वी साव हैं । टेस्ट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल कुछ दिन पहले मुंबई से गोवा चले गए।
एमसीए के एक अधिकारी ने कहा ,हमने मुंबई के खिलाड़ियों के लिये इसमें भाग लेना अनिवार्य नहीं किया है लेकिन हमें उम्मीद है कि वे टी20 मुंबई लीग खेलेंगे । इससे मुंबई क्रिकेट , क्रिकेटरों और लीग को फायदा मिलेगा।एमसीए को टूर्नामेंट के लिये 2800 से अधिक आवेदन मिले हैं।
(भाषा)