गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma persuaded Rahul Dravid to rollback resignation
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 5 जून 2024 (14:48 IST)

कप्तान रोहित शर्मा ने बहुत की राहुल द्रविड़ को मनाने की कोशिश लेकिन नहीं माने कोच

कप्तान रोहित शर्मा ने बहुत की राहुल द्रविड़ को मनाने की कोशिश लेकिन नहीं माने कोच - Rohit Sharma persuaded Rahul Dravid to rollback resignation
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ से उन्होंने पद के लिए आवेदन करने का आग्रह किया था लेकिन यह प्रयास सफल नहीं हुआ।

टी-20 विश्वकप 2024 में आयरलैंड के साथ होने वाले मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में रोहित ने कहा, “मैंने उन्हें मनाने की बहुत प्रयास किया लेकिन कई और चीजे हैं, जिनका उनको ख्याल रखना है। मैंने व्यक्तिगत रूप से उनके कार्यकाल को बहुत पसंद किया है। मुझे पता है कि टीम के अन्य सदस्य भी यही बात कहेगा।”

टूर्नामेंट जीतने के सवाल पर कहा, “हमने इस बारे में नहीं सोचा है। जब मैंने आयरलैंड में पर्दापण किया था, वह मेरे पहले अंतरराष्ट्रीय कप्तान थे तो मेरा और उनका संबंध बहुत लंबा है। वह हम सबके लिए एक रोल मॉडल हैं। हम उनको खेलते देख ही बड़े हुए हैं।”

उन्होंने कहा, “हम जानते है कि उन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में उन्हें क्या मिला है। वह कई बार टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर ले गए हैं। वह इसी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान दृढ़ निश्चय दिखाया है। एक कोच के रूप में जब वह टीम में आए, तो मैं उनसे यही सब सीखना चाहता था। तो ट्रॉफी जीतने से अधिक यह सब जरूरी था। वैसे हमने कई बड़ी सीरीज और टूर्नामेंट भी इस दौरान जीते। मैंने उनके साथ काम करने के हर एक क्षण आनंद लिया। एक टीम के रूप में हम यही चाहते थे।”

उन्होंने कहा, “मैंने इन सबके बारे में बहुत सोचा है। अब मैं केवल अपने खेल और टीम की मदद के लिए जा रहा हूं। मेरा ध्यान अब बस यही है। अब मैं बड़ी तस्वीर की ओर नहीं देख रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि ट्रॉफी जीतने के बारे में सोचना हमारी कोई मदद करेगा। मैं वर्तमान में रहना चाहता हूं और वह सब करना चाहता हूं जो उस समय सबसे जरूरी है। मैं अब अधिक दूर की नहीं सोच रहा हूं। अब मैं उतना ही सोच रहा हूं कि कल के लिए क्या सबसे जरुरी है। अब हम अधिक सोचकर अपने ऊपर दबाव नहीं डालना चाहते हैं।”(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
नए कप्तान के साथ छोटे प्रारुप का विश्वकप सफर कल से तय करेगा ऑस्ट्रेलिया सामने है ओमान