शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma, IPL 11, batting order, Mumbai Indians
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (22:29 IST)

रोहित शर्मा ने आईपीएल में बल्लेबाजी क्रम का नहीं खोला राज

Rohit Sharma
मुंबई। मुंबई इंडियंस में अच्छे युवा सलामी बल्लेबाज होने के कारण टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आज कहा कि वह सात अप्रैल को यहां पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले से पहले टीम में अपने बल्लेबाजी क्रम का खुलासा नहीं करना चाहते।


शर्मा ने मुंबई इंडियंस के आईपीएल पूर्व संवाददाता सम्मेलन में आज रोहित ने कहा, ‘मैं इसका खुलासा नहीं करना चाहता। हमारा मध्य क्रम काफी अच्छा है और हमारे पास ऐल्विन लुईस (वेस्टइंडीज) और ईशान किशन के रूप में अच्छे सलामी बल्लेबाज हैं।

हम सात तारीख को देखेंगे कि मैं किस क्रम पर बल्लेबाजी करता हूं। मैं इसे एक सरप्राइज के रूप में रखना चाहता हूं।' आईपीएल के पिछले सीजन में रोहित मध्य क्रम में उतरे थे और सलामी बल्लेबाज के रूप में पारी की शुरुआत भी की थी। (भाषा)