अविजित रोहित! बतौर कप्तान 9 महीने में लगातार जीते हैं 19 मैच
बर्मिंघम: रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय कप्तान सभी प्रारूपों को मिलाकर लगातार 19वीं जीत हासिल की है। केवल रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान लगातार 20 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। रोहित ने इंग्लैंड से दूसरा टी 20 जीतकर यह उपलब्धि अपने नाम की।
रोहितने मैच के बाद कहा, '' हमें पता है कि इंग्लैंड की टीम कितनी अच्छी है, सिर्फ़ इंग्लैंड में ही नहीं। जब आप जीतते हैं तो यह हमेशा अच्छा लगता है। यह टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है, जो बहुत महत्वपूर्ण है। हम इसे आगे जारी रखने की कोशिश करेंगे और आगे क्या होगा उस पर ध्यान केंद्रित करेंगे। रवींद्र जडेजा ने दबाव में शानदार पारी खेली, उसने इस मैदान में अपने शतक के अनुभव के साथ शांत और अच्छी पारी खेली।''(वार्ता)
14 लगातार टी-20 जीतने वाले पहले कप्तानटी-20 विश्वकप 2021 के बाद न्यूजीलैंड को 3-0 से पछाड़ कर वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर इस साल भारत टी-20 की नंबर 1 टीम बन गया था। इसके बाद श्रीलंका से भी भारत 3-0 से टी-20 सीरीज जीता।
जब रोहित शर्मा भारत के अस्थायी कप्तान थे तो बांग्लादेश से साल 2019 में 2 टी-20 मैच जीते थे। वहीं कल रोहित शर्मा की बतौर कप्तान वापसी हुई और इंग्लैंड को पहला टी-20 50 रनों से हारना पड़ा। दूसरे टी-20 में 49 रनों की जीत के बाद रोहित शर्मा बतौर कप्तान लगभग 9 महीने से अविजित है।