सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma
Written By
Last Modified: विशाखापट्टनम , शनिवार, 14 मई 2016 (12:49 IST)

विकेट पर बल्‍लेबाजी करना आसान नहीं था : रोहित शर्मा

विकेट पर बल्‍लेबाजी करना आसान नहीं था : रोहित शर्मा - Rohit Sharma
विशाखापट्टनम। आईपीएल-9 में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों 7 विकेट से मिली करारी हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने विकेट को हार का कारण बताया। 
 
रोहित ने मैच समाप्ति के बाद कहा कि विकेट पर बल्‍लेबाजी करना आसान नहीं था। गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी। हम अपनी नीतियों का क्रियान्‍वयन सही से नहीं कर पाए। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत थी। 125 जैसे स्कोर का बचाव करना आसान नहीं था। उन्होंने विरोधी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि पंजाब ने परिस्थितियों का अच्छा इस्तेमाल किया। 
 
रोहित ने कहा कि किंग्‍स इलेवन पंजाब ने परिस्थितियों का सही ढंग से इस्‍तेमाल किया। हमने कुछ चीजें करने की कोशिश कीं, लेकिन वे कारगर साबित नहीं हो पाईं। कई बार ज्‍यादा कुछ करने से मदद नहीं मिलती। हमें पता है कि यहां क्‍या उम्‍मीद रखना चाहिए था। हमने यहां 2 मैच खेले हैं। 140 का स्‍कोर बचाव करने के लिए अच्छा स्कोर होता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सानिया-हिंगिस की जोड़ी सेमीफाइनल में