शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant, T-20 team, wicketkeeper-batsman
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 जनवरी 2017 (21:41 IST)

टी20 टीम में चुने गए ऋषभ पंत की धुआंधार पारी

टी20 टीम में चुने गए ऋषभ पंत की धुआंधार पारी - Rishabh Pant, T-20 team, wicketkeeper-batsman
मुंबई। दिल्ली के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टी20 टीम में चुने जाने का जश्न यहां 13वें डीवाई पाटिल टी20 कप में ताबड़तोड़ पारी खेलकर मनाया।
रिलायंस वन की ओर से खेल रहे पंत ने पांच छक्कों और दो चौकों की मदद से 14 गेंद में 43 रन की पारी खेलकर टाटा स्पोर्ट्स क्लब पर टीम की तीन विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई। टीम इंडिया में पंत के साथी हार्दिक पंड्या ने भी 28 गेंद में दो छक्कों और एक चौके की मदद से 36 रन बनाए।
 
टाटा स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 149 रन बनाए। पंत की पारी के बाद रिलायंस ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए लेकिन टीम 10 गेंद शेष रहते जीत दर्ज करने में सफल रही।
 
भारत की वनडे टीम में शामिल मनीष पांडे ने 26 गेंद में 30 रन बनाए लेकिन उसके बावजूद बीपीसीएल की उनकी टीम को डीवाई पाटिल ‘बी’ टीम के खिलाफ दो विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। इससे पहले आरबीआई स्पोर्ट्स क्लब ने कैनरा बैंक को सात विकेट से हराया जबकि कैग ने ओएनजीसी को नौ विकेट से शिकस्त दी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पेट में छुपाए ड्रग के 155 कैप्सूल, महिला गिरफ्‍तार