इंदौर में गुजरात के उर्विल पटेल ने सबसे तेज शतक का ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा
उर्विल पटेल की (नाबाद 113) रनों की रिकार्ड तोड़ ऐतिहासिक शतकीय पारी के दम पर गुजरात ने सैयद मुश्ताक अली टॉफी में त्रिपुरा को आठ विकेट से शिकस्त दी।
गुजरात ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी त्रिपुरा ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया। गुजरात की ओर से ए नागवासवाला ने 4 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए। चिंतन गजा ने तीन ओवर में 18 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया।
बुधवार को 156 रनों का पीछा करते हुए गुजरात ने यह लक्ष्य 10.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल ने 35 गेंदों पर (नाबाद 113) रनों की पारी खेली। उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए अपनी इस पारी में सात चौके और 12 गगनचुंबी छक्के लगाये। गुजरात ने यह मैच आठ विकेट से जीत लिया। टी-20 प्रारूप में किसी भी भारतीय का सबसे तेज और विश्व में दूसरा सबसे तेज शतक है।
पिछले साल किसी भारतीय द्वारा लिस्ट ए मैचों में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने के बाद गुजरात के सलामी बल्लेबाज उर्विल पटेल ने आज टी-20 मैच में भी 28 गेंदों में शतक लगाया है। उर्विल ने सैयद मुश्ताक अली टॉफी में त्रिपुरा के खलाफ यह कारनामा किया।
टी-20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड इस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम दर्ज है। साहिल इस साल जून में साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में शतक लगाया था। सबसे तेज टी-20 शतक का भारतीय रिकॉर्ड अभी तक ऋषभ पंत के नाम दर्ज था। उन्होंने जनवरी 2018 में सैयद मुश्ताक अली टॉफी में ही हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों में शतक लगाया था।
(एजेंसी)