गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ricky Ponting, Cricket Australia
Written By
Last Modified: रविवार, 1 जनवरी 2017 (15:21 IST)

पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया की टी20 कोचिंग टीम से जुड़े

Cricket News
सिडनी। पूर्व टेस्ट कप्तान रिकी पोंटिंग को अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज यह जानकारी दी।
तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाजों में से एक पोंटिंग अंतरिम मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और अंतरिम सहायक कोच जेसन गिलेस्पी के साथ काम करेंगे।
 
ये मैच मेलबोर्न (17 फरवरी), जीलोंग (20 फरवरी) और एडिलेड (22 फरवरी) में खेले जाएंगे। पोंटिंग की कोचिंग में मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम किया था।
 
उन्होंने कहा, मैंने हमेशा कहा है कि जब मैं संन्यास ले लूंगा तो मैं क्रिकेट से ही जुड़े रहना चाहूंगा और क्रिकेट में मेरे बेहतरीन साथियों जस्टिन लैंगर और जेसन गिलेस्पी के साथ काम करने से बेहतर काम और क्या हो सकता है।  
उन्होंने कहा, हमारे देश में कुछ बेहतरीन टी20 प्रतिभाएं हैं और मैं इन चुनी हुई प्रतिभाओं के साथ काम करने के लिए बेताब हूं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सपाई घमासान के बीच पोस्टर बना कौतूहल का केंद्र