सोशल मीडिया पर फैली जयसूर्या की मौत की खबर, अश्विन भी हैरान
1996 के विश्व कप में श्रीलंका को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले धमाकेदार बल्लेबाज सनथ जयसूर्या की मौत की खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही है। यह खबर देख भारतीय क्रिकेट स्पिनर अश्विन भी हैरान रह गए।
अश्विन ने ट्वीट किया, 'क्या सनथ जयसूर्या पर आ रही खबर सच है। मुझे वॉट्सएप पर ऐसी खबर मिली लेकिन ट्विटर पर ऐसा नहीं दिख रहा है।'
इसके बाद फैंस ने अश्विन को जानकारी दी कि ये खबर बिल्कुल झूठ है। बाद में अश्विन ने भी ट्वीट कर बताया कि यह खबर बिल्कुल झूठ है।
वैसे खुद सनथ जयसूर्या ने भी इस खबर को गलत बताया है। जयसूर्या ने ट्वीट कर अपने सकुशल होने की बात कही।
उन्होंने कहा कि मेरे बारे में फैली झूठी खबरों का खंडन करें मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं। मैं श्रीलंका में हूं और मैं कनाडा नहीं गया। प्लीज गलत खबरों को शेयर ना करें।