• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. RCB appoints woman in support staff for first time in IPL
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (21:50 IST)

IPL में RCB ने पहली बार किया यह काम, सपोर्ट स्टाफ में महिला की नियुक्ति

IPL में RCB ने पहली बार किया यह काम, सपोर्ट स्टाफ में महिला की नियुक्ति - RCB appoints woman in support staff for first time in IPL
बेंगलोर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम नए रंग में नजर आने जा रही है। आरसीबी ने अपने सपोर्ट स्टाफ में पहली बार किसी महिला की नियुक्ति की है। ऐसा करने वाली वह IPLकी पहली टीम भी बन गई।
 
रॉयल चैलेंर्स बेंगलोर ने गुरुवार के दिन अपने आईपीएल सपोर्ट स्टाफ का खुलासा किया, जिसमें नवनीता गौतम का नाम सामने आने से सभी को अचरज हुआ। आईपीएल 13 में आरसीबी में नवनीता को मजाज थेरेपिस्ट की हैसियत से शामिल किया गया है। 
 
यह है सपोर्ट स्टाफ : नवनीता गौतम को अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल है। वे टीम की तैयारी, प्रेरणा और खिलाड़ियों की व्यक्तिगत शा‍रीरिक बीमारियों के निदान के लिए जवाबदेह होंगी। वे टीम के चीफ फिजियोथेरेपिस्ट इवान स्पीचली और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच शंकर बसु के साथ काम करेंगी।
 
RCB के प्रेसिडेंट रोमांचित : नवनीता की नियुक्ति की घोषणा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के प्रेसिडेंट संजीव चूड़ीवाला बेहद रोमांचित नजर आए। चूड़ीवाला ने कहा कि मैं इतिहास के इस लम्हे का हिस्सा बनकर और सही दिशा में एक और कदम उठाते हुए बहुत खुश हूं। महिला क्रिकेट टीम और कितने लोग आईपीएल को देख रहे हैं, इस खेल ने लंबा सफर तय किया है।
 
आईपीएल 12 में आरसीबी अंतिम पायदान पर : 2019 में आईपीएल-12 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम 8 टीमों में 11 अंकों के साथ अंतिम पायदान पर रही थी। बेंगलोर ने 14 मैच खेले, 5 जीते, 8 हारे, 1 मैच का परिणाम नहीं निकला। बेंगलोर टीम का नेट रन रेट-0.607 रहा।
 
23 मार्च 2020 से शुरू होगा आईपीएल : आईपीएल का 13वां संस्करण 23 मार्च से 12 मई 2020 तक खेला जाएगा। इसका पहला मैच गत विजेता मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एमए चिदम्बरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
ओलंपिक क्वालीफायर से पहले टीम के लगातार अच्छे प्रदर्शन से खुश कोच रीड