• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravindra Jadeja, Selfi, lions, forest department
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 17 जुलाई 2016 (19:30 IST)

रवींद्र जडेजा ने शेरों के साथ सेल्फी मामले में दर्ज कराया बयान

रवींद्र जडेजा ने शेरों के साथ सेल्फी मामले में दर्ज कराया बयान - Ravindra Jadeja, Selfi, lions, forest department
नई दिल्ली। टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने गिर अभयारण्य में कथित तौर पर नियमों का उल्लंघन कर शेरों के साथ सेल्फी लेने के मामले में पिछले दिनों वन वि‍भाग के अधिकारियों के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। 
वन विभाग के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। जूनागढ़ के मुख्य वन संरक्षक एपी सिंह ने कहा कि यह मामला पिछले महीने हमारी जानकारी में आया था जिसके बाद हमने जडेजा को उनका बयान रिकॉर्ड करने के लिए बुलाया था। उन्होंने हाल में अपना बयान दिया था। हम अंतिम रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया में हैं जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। यह रिपोर्ट अगले कुछ दिनों में सौंप दी जाएगी। 
 
जडेजा पिछले महीने विवादों में घिर गए थे, जब उन्होंने गिर अभयारण्य में जंगल के कानून को तोड़कर पत्नी रीवा के साथ जीप से नीचे उतरकर शेरों के साथ सेल्फी ली थी और फोटो खिंचाए थे।

वन विभाग का कानून के अनुसार ऐसा करना वन्यजीव कानून संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गुजरात वन विभाग ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए थे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
युवाओं को फिटनेस में सुधार करने की जरूरत : रोहन बोपन्ना