मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravindra Jadeja now becomes the second best Test All rounder
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (19:05 IST)

कानपुर में कमाल के बाद 'सर जड़ेजा' बने टेस्ट के दूसरे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर

कानपुर में कमाल के बाद 'सर जड़ेजा' बने टेस्ट के दूसरे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर - Ravindra Jadeja now becomes the second best Test All rounder
दुबई:ऑलराउंडरों की टेस्ट रैंकिंग में भारत के रवींद्र जडेजा एक स्थान उठकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे अब केवल वेस्टइंडीज़ के जेसन होल्डर हैं। जाडेजा ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ कानपुर में ड्रा रहे पहले टेस्ट में अर्धशतक लगाया था और साथ ही पांच विकेट भी लिए थे।

गेंदबाज़ों की रैंकिंग में जाडेजा 19वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं,बंगलादेश के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में पांच विकेट लेकर पाकिस्तान को आठ विकेट से जीत दिलाने वाले शाहीन शाह आफ़रीदी पहली बार आईसीसी टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष पांच में पहुंच गए हैं।

इस मैच में सात विकेट लेने वाले आफ़रीदी इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा और न्यूज़ीलैंड के नील वैगनर को पीछे छोड़ते हुए पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। आफ़रीदी ने जिन तीन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है, उनमें दोबारा आगे निकलने का मौक़ा है।

वैगनर अगर भारत के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में खेलते हैं तो उनके पास यह मौक़ा होगा। वहीं एंडरसन अगले सप्ताह से शुरू हो रही एशेज़ सीरीज़ में आगे निकल सकते हैं, जबकि दक्षिण अफ़्रीका के रबादा भारत के ख़िलाफ़ शुरू होने वाली घरेलू सीरीज़ में फिर से आगे बढ़ सकते हैं।वहीं आफ़रीदी के साथ हसन अली पांच स्थान की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हसन ने बंगलादेश के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में पारी में पांच विकेट समेत कुल सात विकेट लिए थे।

भारत के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले काइल जेमीसन नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं टिम साउदी दूसरे स्थान पर मौजूद रविचंद्रन अश्विन से बस एक रेटिंग अंक पीछे रहते हुए तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के नए कप्‍तान पैट कमिंस गेंदबाज़ों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं।

बल्लेबाज़ों में टॉम लाथम और दिमुथ करुणारत्ने ने कानपुर टेस्ट और गॉल टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करके रैंकिंग में सुधार किया है। भारत के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में 95 और 52 रनों की पारी की बदौलत लाथम पांच स्थान की छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं श्रीलंका के कप्तान करुणारत्ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 147 और 83 रन की पारी खेलकर रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
सानिया और शोएब ने मिलकर पाकिस्तान में लॉन्च किया परफ्यूम ब्रांड