रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin takes a review after Field Umpire changes his decision after batsmen takes a review
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 जून 2023 (16:52 IST)

1 ही गेंद पर दोनों टीमों ने लिया रिव्यू, अश्विन के फैसले ने किया हैरान (Video)

1 ही गेंद पर दोनों टीमों ने लिया रिव्यू, अश्विन के फैसले ने किया हैरान (Video) - Ravichandran Ashwin takes a review after Field Umpire changes his decision after batsmen takes a review
तमिलनडु प्रीमियर लीग (TNPL) का आगाज़ हो चूका है और इस आगाज़ के दौरान कुछ ऐसी चीज़ें दिखाई दे रही है जो क्रिकेट के मैदान में बेहद ही कम देखि जाती है। इस लीग में खेले गए एक मैच में गेंदबाज अभिषेक तंवर ने बल्लेबाज संजय यादव को आखरी ओवर की आखरी गेंद पर 18 रन दिए थे, वहीँ बीते रात डिंडीगुल ड्रैगन्स और बा11सी त्रिची (DGD vs TRICHY) के बीच खेले गए मुक़ाबले में रविचंद्रन आश्विन (R Ashwin) ने एक ऐसा निर्णय लिया जिसने सबको हैरान कर दिया।

मैदानी अंपायर के रिव्यू का नतीजा खिलाफ आने पर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर निर्णय को तीसरे अंपायर को भेजने के लिए रिव्यू लिया। पहला रिव्यू बल्लेबाज का था और दूसरा अश्विन का, इस तरह एक ही गेंद पर 2 टीमों ने रिव्यू लिया जो पहली बार ही देखा गया।

दरअसल सामने वाली टीम के बल्लेबाज राजकुमार, अशिवन की गेंदों पर स्ट्रगल कर रहे थे और एक गेंद पर वे बीट हुए और ऐसा लगा कि गेंद बल्ले से टकराई है। वह गेंद विकेट कीपर द्वारा पकड़ी गई, अपील करने पर मैदानी अंपायर ने उसे आउट करार दिया। अंपायर के आउट देने पर बल्लेबाज ने रिव्यु लिया और मैदानी अंपायर के निर्णय को पलटते हुए थर्ड अंपायर ने उसे नॉट आउट बताया क्योंकि जब गेंद बल्ले के पास से गुजर रही थी, तब बल्ला जमीन पर टकराया था।

जैसे ही मैदानी अंपायर ने अपना निर्णय वापस लेते हुए नॉट आउट का इशारा किया, आश्विन ने उस पर  रिव्यु लेने का फैंसला किया। कुछ वक़्त तक हर कोण से उसे चेक किया गया और दिखाया गया, बाद में नतीजा नॉट आउट ही रहा।

हालांकि आश्विन की अगुवाई वाली टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स,  बा11सी त्रिची से छह विकटों से जीत गई थी जिसमें अश्विन ने 4 ओवर फेंके और केवल 26 रन दिए।अश्विन ने मुकाबले के बाद कहा  “इस टूर्नामेंट में डीआरएस एक नई चीज है। गेंद और बल्ले के पास बीच एक स्पाइक था, मैं खुश नहीं हूं, मझे लगा था कि वो एक और अलग एंगल से इसे देखेंगे”
ये भी पढ़ें
टेस्ट टीम में यशस्वी जायसवाल ले सकते हैं चेतेश्वर पुजारा की जगह