• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin, Simon Katich, Mahendra Singh Dhoni
Written By
Last Modified: कोलकाता , गुरुवार, 12 मई 2016 (21:59 IST)

अश्विन से गेंदबाजी नहीं कराने पर कैटिच ने किया धोनी का बचाव

अश्विन से गेंदबाजी नहीं कराने पर कैटिच ने किया धोनी का बचाव - Ravichandran Ashwin, Simon Katich, Mahendra Singh Dhoni
कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स के सहायक कोच साइमन कैटिच का मानना है कि यदि महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के हाल के मैचों में अपने मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को कोटा पूरा करने का मौका नहीं दिया तो इसके लिए उनके अपने कारण रहे होंगे। 
कैटिच ने शनिवार को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले केकेआर के अभ्यास सत्र से इतर कहा कि निश्चित तौर पर धोनी के अपने कारण होंगे। वह बेहद अनुभवी और सफल कप्तान है। 
 
अश्विन ने जो पिछले 20 टी-20 मैच खेले हैं उनमें से दस में वह चार ओवर का अपना कोटा पूरा नहीं कर पाए हैं। इनमें से पांच मैच वर्तमान आईपीएल में सुपरजाइंट्स के शामिल हैं। 
 
कैटिच ने कहा कि खेल में कुछ ऐसे मोड़ आते हैं जबकि आपको कोई एक रास्ता चुनना होता है। यदि सब कुछ रणनीति के अनुरूप रहा तो कप्तान जीनियस लगता है लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ तो उसकी रणनीति पर सवाल उठने लगते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि यह कभी आसान नहीं रहा। मेरा मानना है कि चाहे यह फार्म पर आधारित हो या उन्हें ऐसा लगा हो या वास्तविक परिस्थितियां लेकिन इसके लिए जरूर कोई कारण रहा होगा। इसमें कोई संदेह नहीं कि धोनी ने यह रास्ता किसी कारण से अपनाया। मुझे लगता है कि इसका जवाब वे ही दे सकते हैं मैं नहीं।  
 
उन्होंने कहा कि कई टीमों के लिए यह उतार-चढ़ाव वाला टूर्नामेंट रहा है। गुजरात लायन्स ने शानदार शुरुआत की और फिर लगातार तीन मैच गंवाए। इसी तरह से कई अन्य टीमों को भी संघर्ष करना पड़ा है। हमने अपना पिछला मैच गंवाया, लेकिन घरेलू मैदान पर लगातार दो मैच जीते हैं। उम्मीद है कि इस बार हम सकारात्मक परिणाम हासिल करके प्लेऑफ में जगह बनाएंगे। 
 
कैटिच ने कहा कि अब भी काफी कुछ काम करना है। पिछले साल जो कुछ हुआ उसे देखकर हम तय नहीं मान सकते। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आखिरी मैच तक अगर मगर की स्थिति नहीं रहे। यह कड़ा टूर्नामेंट बनने जा रहा है जैसा कि अंकतालिका में अभी स्थिति बनी हुई है। अगले चार मैच बेहद महत्वपूर्ण हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आईपीएल में दिल्ली ने दर्ज की 7 विकेट की धमाकेदार जीत