गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin returns to Chennai Super Kings dugout
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 जून 2024 (17:47 IST)

रविचंद्रन अश्विन की होगी चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी, छोड़ेंगे राजस्थान?

हाई परफॉर्मेंस केंद्र और अकादमी की मिली कमान

रविचंद्रन अश्विन की होगी चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी, छोड़ेंगे राजस्थान? - Ravichandran Ashwin returns to Chennai Super Kings dugout
भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हाई परफॉर्मेंस सेंटर की कमान संभालने के लिए तैयार हैं, जिससे संभवत: उस फ्रेंचाइजी में उनकी वापसी का रास्ता साफ हो जाएगा जिसने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।

सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने ‘PTI-(भाषा)’ को बताया कि अश्विन केंद्र के साथ-साथ भारत और विदेशों में टीम की विभिन्न अकादमियों की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।उन्होंने कहा, ‘‘अश्विन भारत और तमिलनाडु के महान खिलाड़ियों में से एक हैं और उनकी उपस्थिति से हाई परफॉर्मेंस केंद्र और हमारी अकादमियों को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।’’

यह केंद्र चेन्नई के बाहरी इलाके में स्थित है।सैंतीस साल के अश्विन हाल ही में अनिल कुंबले के बाद टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में 2009 से 2015 तक सीएसके टीम का हिस्सा रहे थे।

आईपीएल के लिए इस साल बड़ी नीलामी होनी है और ऐसे में अगर अश्विन बोली का हिस्सा होते है तो सीएसके उन्हें अपनी टीम से जोड़ने की कोशिश कर सकती है।

अश्विन 2022 सत्र से राजस्थान रॉयल्स टीम के सदस्य है।आईपीएल नीलामी में अश्विन को टीम से जोड़ने के बारे में पूछे जाने पर विश्वनाथ ने कहा, ‘‘ नीलामी में चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं होती है। हम इस बारे में तब देखेंगे।’’

सीएसके के करिशमाई खिलाड़ी और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर विश्वनाथ ने कहा,  ‘‘इस बारे में सिर्फ वही कोई फैसला ले सकते है। हम और उनके प्रशंसक चाहेंगे की वह खेलें लेकिन आखिर में यह उनका फैसला ही होगा और हम उसका सम्मान करेंगे।’’धोनी ने पिछले सत्र की शुरुआत में टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी।
ये भी पढ़ें
कुवैत के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में छेत्री को जीत के साथ विदाई देना चाहेगा भारत