शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy, Rajasthan,Karnataka
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 नवंबर 2016 (18:37 IST)

कर्नाटक ने राजस्थान को 393 रन से धोया

कर्नाटक ने राजस्थान को 393 रन से धोया - Ranji Trophy, Rajasthan,Karnataka
विजयनगरम। आर. विनय कुमार (54 रन पर 5 विकेट) और श्रीनाथ अरविंद (19 रन पर 3 विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मुकाबले के चौथे और आखिरी दिन बुधवार को यहां राजस्थान के खिलाफ 393 रन से शानदार जीत अपने नाम कर ली। इससे विजयी टीम को 6 अंक मिले।
राजस्थान रणजी मैच में कर्नाटक के खिलाफ खराब रोशनी से प्रभावित तीसरे दिन हार के कगार पर पहुंच गया था। राजस्थान के सामने 525 रन का लक्ष्य था और उसने तीसरे दिन 6 विकेट खोकर 118 रन बनाए थे। मैच के आखिरी दिन उसने अपने बाकी 4 विकेट 29 रन के अंतर पर गंवा दिए और टीम 37 ओवर में 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 
 
कर्नाटक के लिए विनय ने मैच विजयी प्रदर्शन किया और 11 ओवरों में 54 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लिए। श्रीनाथ अरविंद ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 12 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट निकाले। स्टुअर्ट बिन्नी ने 23 रन पर 1 विकेट लिया। विनय 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए। इस जीत से कर्नाटक को 6 अंक मिले। 
 
इससे पहले हार की कगार पर पहुंच गई राजस्थान ने मंगलवार के 118 रनों पर 6 विकेट से पारी को आगे बढ़ाया। उस समय राजेश बिश्नोई 14 रन और दीपक चहर 10 रन पर नाबाद थे लेकिन बिश्नोई इसी स्कोर पर आखिरी दिन सुबह आते ही विनय की गेंद पर बोल्ड हो गए।
 
इसके बाद टीयेम उल हक (4) को विनय ने कौनैने अब्बास के हाथों कैच कराया। 2 गेंदों के बाद राजस्थान का नौवां विकेट कप्तान पंकज का गिरा, जो खाता खोले बिना विनय का शिकार बने जबकि सिद्धार्थ दोबई एबसेंट हर्ट रहे। चहर 19 रन पर नाबाद रहे। 
मुंबई ने उत्तरप्रदेश को 121 रनों से पीटा : मैसूर में  लेफ्ट आर्म स्पिनरों आदित्य धूमल (53 रन पर 5 विकेट) की पदार्पण मैच में जबरदस्त गेंदबाजी और विशाल दाभोलकर (43 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप 'ए' के मैच में बुधवार को उत्तरप्रदेश को 121 रन से हरा दिया। 
 
इस जीत से मुंबई को 6 अंक मिले और वह 25 अंकों के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया है। मुंबई की 5 मैचों में यह तीसरी जीत है, वहीं उत्तरप्रदेश की 6 मैचों में यह चौथी हार है और वह मात्र 4 अंक लेकर अंक लेकर 7वें स्थान पर है। 
 
मुंबई से मिले 295 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तरप्रदेश की पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में 67.2 ओवर में 173 रन पर आउट होकर मैच गंवा बैठी। यूपी की तरफ से शिवम चौधरी ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे, जो अर्द्धशतक बनाने में सफल रहे। उन्होंने 103 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। इसके अलावा समर्थ सिंह ने 42 रनों की पारी खेली। समर्थ ने 143 गेंदों में 6 चौके लगाए।
 
उत्तरप्रदेश ने 1 विकेट पर 43 रनों से आगे खेलना शुरू किया था। शिवम और समर्थ ने दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद धूमल और दाभोलकर ने यूपी की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। यूपी के बल्लेबाज इसके बाद एक भी अच्छी साझेदारी नहीं कर पाए। रिंकू सिंह ने 16, कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने 10 और कुलदीप यादव ने 14 रन बनाए। 
 
मुंबई की ओर से आदित्य धूमल ने 20.2 ओवर में 53 रन पर 5 विकेट और विशाल दाभोलकर 21 ओवरों में 43 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया। मैच की पहली पारी में शानदार 99 और दूसरी पारी में 90 रन बनाने वाले मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब मिला। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
गीता फोगट की शादी में ठुमके लगाएंगी विदेशी महिला पहलवान