शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy match, Krishnappa Gautham
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 (19:21 IST)

गौथम के पंजे में फंसी दिल्ली की पारी से शर्मनाक हार

गौथम के पंजे में फंसी दिल्ली की पारी से शर्मनाक हार - Ranji Trophy match, Krishnappa Gautham
कोलकाता। कर्नाटक के कृष्णप्पा गौथम (35 रन पर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने  नतमस्तक दिल्ली ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मुकाबले के तीसरे दिन ही घुटने टेक दिए  और उसे पारी तथा 160 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।
कर्नाटक ने मैच के दूसरे दिन 414 रन बनाकर पहली पारी में 324 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी। मैच के तीसरे दिन दिल्ली की टीम दूसरी पारी में 43 ओवरों में 164 रन बनाकर ढेर हो गई और उसे पारी से हार झेलनी पड़ी। कर्नाटक ने बड़ी जीत की बदौलत बोनस सहित 7 अंक अपने नाम कर लिए।
 
कर्नाटक को मैच के तीसरे दिन ही जीत दिलाने में गौथम की अहम भूमिका रही जिन्होंने 9 ओवरों में 35 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट निकाले और दिल्ली को लगातार अंतराल पर झटके दिए। गौथम ने इस मैच में दिल्ली की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके, जो उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द  मैच' चुना गया। 
 
उनके अलावा अभिमन्यु मिथुन ने 36 रनों पर दिल्ली के 2 और श्रेयस गोपाल ने 34 रनों पर  2 विकेट लिए। श्रीनाथ अरविंद को 23 रनों पर 1 विकेट मिला। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गोवा को भी मिली 'फीफा' से हरी झंडी