मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rajiv Shukla, Pakistan, IPL Cricket
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 फ़रवरी 2019 (17:39 IST)

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट की कोई संभावना नहीं : राजीव शुक्ला

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट की कोई संभावना नहीं : राजीव शुक्ला - Rajiv Shukla, Pakistan, IPL Cricket
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज की किसी भी संभावना से इंकार किया है। 

 
 
राजीव शुक्ला ने खेल भावना के सर्वोपरि होने के विचार पर सहमति जताते हुए कहा, यदि कोई आतंकवाद का समर्थन कर उसे बढ़ावा दे रहा है तो निश्चित तौर पर इसका प्रभाव खेल पर पड़ेगा। 
 
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है और लोग पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 
 
आईपीएल अध्यक्ष ने कहा, हमारी स्थिति बहुत ही स्पष्ट है। जब तक हमें सरकार की स्वीकृति नहीं मिल जाती है तब तक हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलेंगे। खेल को इन सब चीजों से ऊपर रखा जाना चाहिए लेकिन यदि कोई आतंकवाद का समर्थन कर उसे बढ़ावा दे रहा है तो निश्चित तौर पर इसका प्रभाव खेल पर पड़ेगा। 
 
इस वर्ष इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर आईपीएल अध्यक्ष ने कहा, हम इस समय कुछ नहीं कह सकते। विश्व कप अभी बहुत दूर है। हम देखेंगे कि क्या हो सकता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी निशानेबाजों के दिल्ली विश्व कप में भाग लेने पर असमंजस