• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rajasthan Royals owners will sell Shareholding
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 जनवरी 2019 (09:38 IST)

राजस्थान रॉयल्स के मालिक बेचेंगे हिस्सेदारी, बड़े व्यावसायिक घरानों के बोली लगाने की उम्मीद

राजस्थान रॉयल्स के मालिक बेचेंगे हिस्सेदारी, बड़े व्यावसायिक घरानों के बोली लगाने की उम्मीद - Rajasthan Royals owners will sell Shareholding
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के मालिक अपनी टीम को 12वें सत्र से पहले वित्तीय रूप से मजबूती देने के लिए अपनी हिस्सेदारी का आधा हिस्सा बेचने को तैयार हैं। पता चला है कि फ्रेंचाइजी के मौजूदा मालिकों ने बीसीसीआई के प्रमुख अधिकारियों से संपर्क किया है और अपनी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के फैसले से अवगत कराया है। मनोज बडाले राजस्थान रॉयल्स के मूल मालिक हैं।


बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि हां, राजस्थान रॉयल्स अपनी हिस्सेदारी का बड़ा हिस्सा बेच रहा है और सबसे ज्यादा बोली लगाने वालों को ही यह मिलेगा। हमने जो कुछ सुना है कि यह करीब 50 प्रतिशत होगा और देश के कुछ बड़े व्यावसायिक घराने इस हिस्सेदारी को खरीदने के इच्छुक दिख रहे हैं।

अभी कुछ भी पुष्ट नहीं है, लेकिन आईपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स के पूर्व मालिक संजीव गोयनका इस हिस्सेदारी को खरीदने के इच्छुक हैं हालांकि उनसे बात नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें
भारत की ऐतिहासिक जीत, सीरीज भी जीती, धोनी ने फिर दिखाया दम