मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rajeshwari Gaikwad, Indian women's cricket team
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 मार्च 2018 (19:31 IST)

चोटिल बिष्ट की जगह राजेश्वरी गायकवाड़ भारतीय टीम में

चोटिल बिष्ट की जगह राजेश्वरी गायकवाड़ भारतीय टीम में - Rajeshwari Gaikwad, Indian women's cricket team
मुंबई। राजेश्वरी गायकवाड़ को गुरुवार से शुरू होने वाली महिला त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला के लिए चोटिल स्पिनर एकता बिष्ट की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, बिष्ट वड़ोदरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गई थी और उन्हें दस दिन के विश्राम की सलाह दी गई है। भारत त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में कल ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।


भारतीय महिला टी20 टीम :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप- कप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमिमा रोड्रिग्स, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, रुमेली धर, मोना मेशराम और राजेश्वरी गायकवाड़।
(भाषा)
ये भी पढ़ें
रबाडा पर फैसले की ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने की आलोचना