सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Women's Cricket Team
Written By
Last Modified: वडोदरा , बुधवार, 14 मार्च 2018 (12:57 IST)

भारतीय महिला टीम की निगाह श्रृंखला बराबर करने पर

भारतीय महिला टीम की निगाह श्रृंखला बराबर करने पर - Indian Women's Cricket Team
वडोदरा। पहले मैच की हार से सतर्क भारतीय महिला क्रिकेट टीम मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले 'करो या मरो' वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी गलतियों में सुधार करके 3 मैचों की श्रृंखला बराबर करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी।

यह श्रृंखला आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप का हिस्सा है और इसलिए यह दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। श्रृंखला के शुरुआती मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने उसे लगभग 18 ओवर शेष रहते हुए 8 विकेट से हराया था।

पिछले मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को नहीं चलने दिया था। उसके स्पिनरों ने 8 विकेट लिए थे। भारत को अगर जीत दर्ज करनी है तो उसकी बल्लेबाजों को स्पिनरों के सामने बेहतर प्रदर्शन करना होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के हाई परफॉर्मेंस कोच बने रोजर्स