रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. rajat sharma elected as new president of ddca
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 2 जुलाई 2018 (15:08 IST)

पत्रकार रजत शर्मा बने डीडीसीए के अध्यक्ष

पत्रकार रजत शर्मा बने डीडीसीए के अध्यक्ष - rajat sharma elected as new president of ddca
नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार और एक टीवी हस्ती रजत शर्मा दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के नए अध्यक्ष बन गए हैं।
 
डीडीसीए के 27 से 30 जून तक हुए चुनावों के साथ परिणामों की सोमवार को घोषणा की गई जिसमें रजत के पैनल ने पूरी तरह बाजी मार ली। रजत ने अध्यक्ष पद के दो अन्य उम्मीदवारों पूर्व क्रिकेटर मदनलाल और सीनियर वकील विकाससिंह को पराजित किया।
 
रजत के अध्यक्ष बनने की घोषणा होते ही फिरोज़शाह कोटला मैदान में ढोल-नगाड़े बजने लगे और मिठाइयां बांटी गईं। रजत ने इस जीत के लिए अपने सभी समर्थकों को धन्यवाद दिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी पर मारपीट का आरोप, FIR दर्ज