गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahul Dravid now takes classes of Women cricket team
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 मई 2023 (20:20 IST)

राहुल द्रविड़ ने ऐसे ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की क्लास

राहुल द्रविड़ ने ऐसे ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की क्लास - Rahul Dravid now takes classes of Women cricket team
भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिये इंग्लैंड रवाना होने से पहले बुधवार को यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में महिला टीम के साथ समय बिताकर उन्हें खेल के गुर सिखाए।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने एनसीए में वरिष्ठ महिला क्रिकेटरों के साथ बहुत ही गहन बातचीत की। उन्हें तैयारी, निरंतर सुधार की आवश्यकता और उत्कृष्टता का पीछा करने की प्रक्रिया पर एक नया दृष्टिकोण मिला। भारत की शीर्ष महिला क्रिकेटरों के साथ इस बातचीत के लिए समय निकालने के लिए हम श्री राहुल द्रविड़ को धन्यवाद देते हैं।”
भारतीय महिला टीम को खुद भी तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये बंगलादेश रवाना होना है, जिससे पहले वह एनसीए में कंडिशनिंग शिविर से गुज़र रही है।

इस सत्र के दौरान द्रविड़ के साथ एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी थे। कंडिशनिंग शिविर में मौजूद दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, हरलीन देओल, सायका इशाक, अरुंधति रेड्डी सहित देश के शीर्ष क्रिकेटरों ने इस सत्र में भाग लिया। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
लखनऊ के खिलाफ मुंबई का एक भी बल्लेबाज नहीं बना 50, फिर भी स्कोर पहुंचा 182 रनों पर