मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. pulwama attack : virat kohli postpones indian sports honours
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 फ़रवरी 2019 (19:12 IST)

Pulwama attack : पुलवामा के वीर शहीदों के सम्मान में विराट कोहली ने किया यह काम...

Virat Kohli। पुलवामा के वीर शहीदों के सम्मान में विराट ने स्थगित किया भारतीय खेल सम्मान समारोह - pulwama attack : virat kohli postpones indian sports honours
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के सम्मान में भारतीय खेल सम्मान समारोह को स्थगित कर दिया है।
 
विराट कोहली और उद्योगपति संजीव गोयनका की पहल पर भारतीय खेल सम्मान के दूसरे संस्करण का शनिवार रात को यहां आयोजन होना था और इसके लिए शुक्रवार को विभिन्न वर्गों के नामांकन भी जारी किए गए थे लेकिन विराट ने इन शहीदों के सम्मान में इस समारोह को स्थगित करने का फैसला किया है।
 
ये अवॉर्ड विराट कोहली फाउंडेशन द्वारा खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और उभरते प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को दिए जाते हैं।

अवॉर्ड समारोह में खेल और मनोरंजन जगत की दिग्गज हस्तियों को शामिल होना था। लेकिन इस अवॉर्ड समारोह से जुड़े खिलाड़ियों और अन्य प्रतिनिधियों को सूचित कर दिया गया है कि शोक की इस घड़ी में ऐसे पुरस्कार समारोह का आयोजन सही नहीं होगा इसलिए इसे स्थगित किया जा रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विदर्भ का ईरानी कप ताज बरकरार, अर्थव ताइदे और गणेश सतीश के शानदार अर्द्धशतक