मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Pulwama Terrorist Attack
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019 (22:34 IST)

विराट कोहली ने पुलवामा आतंकी हमले को ‘घृणित और कायराना’ बताया

विराट कोहली ने पुलवामा आतंकी हमले को ‘घृणित और कायराना’ बताया - Virat Kohli, Pulwama Terrorist Attack
नई दिल्ली। पुलवामा हमले को लेकर खेल जगत में भी गुस्सा है। विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और साइना नेहवाल समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने शुक्रवार को सीआरपीएफ कर्मियों पर हुए आतंकवादी हमले को ‘घृणित और कायराना’ करार दिया है।
 
बृहस्पतिवार को एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसमें घायल हुए कई अन्य जवान अस्पतालों में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसे जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दशक में सबसे भीषण हमला बताया जा रहा है। 
 
क्रिक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, ‘पुलवामा में हमले के बारे में सुनकर मैं स्तब्ध रह गया। शहीद सैनिकों को मेरी हार्दिक संवेदनाएं और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हू।’ 
 
दिग्गज क्रिक्रेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘कायराना, घृणित एवं व्यर्थ मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के प्रति है जिन्होंने अपने प्रियजनों को गंवाया है। अस्पताल में भर्ती घायल बहादुर सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। सेवा एवं निष्ठा के प्रति आपकी कटिबद्धता को सलाम करता हूं।’ 
 
शीर्ष बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी इस हमले पर दुख प्रकट किया है। बीसीसीआई ने की ओर से कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने घटना पर शोक जताया। पूर्व क्रिक्रेटर विरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने भी इस हमले की निंदा की है। 
 
ओलंपिक पदक विजेता बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा, ‘कश्मीर आतंकवादी हमले की खबर सुनकर स्तब्धू हूं। शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों और मित्रों के मेरी संवेदनाएं हैं।’ ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक और योगेश्वर दत्त ने भी इस हमले के साजिशकर्ताओं की निंदा की।

राष्ट्रीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने भी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र, दिल्ली, आईएएडी को खिताब, महाराष्ट्र, केकिला बेन, ओबेरॉय, कृष्णमुर्थी राष्ट्रीय विजेता