तेज़ खेलने के लिए पुजारा पर कुंबले और कोहली ने दबाव डाला!
भारतीय क्रिकेट टीम ने कानपुर टेस्ट जीतकर टेस्ट सीरीज़ में बढ़त ले ली। भारत की इस जीत में एक तरफ जहां आर अश्विन और रवींद्र जड़ेजा ने बड़ी भूमिका निाभई, वहीं दूसरी तरफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने दोनों पारियों में अर्धशतक बनाया। जीत के बाद खुलासा हुआ कि पुजारा से उनकी बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट के बारे में कप्तान और कोच ने बात की थी।
पूर्व सलेक्टर संदीप पाटिल ने एबीपी न्यूज़ के शो में पुजारा को लेकर एक खुलासा किया। पाटिल ने बाया कि टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज़ दौरे पर चेतेश्वर पुजारा के स्ट्राईक रेट से नाखुश थे। जिसके बाद उन्होंने इसको लेकर उनसे बात भी की थी।
वेस्टइंडीज़ दौरे पर कैप्टन विराट के अलावा कोच कुंबले और भारतीय सलेक्टर्स ने पुजारा से बात करते हुए कहा था कि उन्हें अपना स्ट्राइक रेट सुधारना होगा क्योंकि उनका स्ट्राइक रेटबेहद कम है, जो टीम की प्लानिंग में फिट नहीं बैठता।
इसके बाद पुजारा ने बेहतर स्ट्राइक रेट से रन बनाए। दूसरी पारी में तो एक समय पुजारा 142 के स्ट्राइक से बल्लेबाजी कर रहे थे। सभी पुजारा के स्ट्राइक रेट को देखकर हैरान थे कि अचानक इसे ऐसा क्या हो गया।
वेस्टइंडीज़ दौरे पर पुजारा ने दो पारियों में बल्लेबाज़ी की जिसमें उन्होंने 16 और 46 रन बनाए. इसमें उनका स्ट्राईक रेट क्रमश: 23.88 और 28.93 का रहा. इस बार न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले मुकाबले में पुजारा ने पहली पारी में 56.88 और दूसरी पारी में 51.31 के स्ट्राईक रेट से रन बनाए जो कि वेस्टइंडीज़ के मुकाबले में बहुत बेहतर है।