शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. preetizintaabuses
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 मई 2016 (15:29 IST)

प्रीति जिंटा हार नहीं पचा पाई, कोच को दी गाली

Preeti Zinta Coach Sanjay Bangar
बॉलीवुड अदाकारा प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली टीम टीम किंग्स इलेवन पंजाब की हार के बाद प्रीति अपना आपा खो बैठी और टीम के कोच संजय बांगर को खूब खरी खोटी सुनाई। तालिका में सबसे नीचे है। कुल खेले गए 10 मैचों में से किंग्स इलेवन पंजाब सिर्फ  3 मैच ही जीत पाई। 
 
सोमवार को भी प्रीति जिंटा की टीम मोहाली में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में एक रन से हार गई। जिसके बाद  प्रीति जिंटा ने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी वह आश्चर्यजनक है। 
 
रिपोर्ट के अनुसार, प्रीति जिंटा ने इस हार का जिम्मेदार टीम के कोच संजय बांगर को ठहराया। उनका बैटिंग ऑर्डर का चुनाव प्रीति के अनुसार  पूरी तरह से गलत था। इस हार से बौखलाई प्रीति जिंटा संजय बांगर पर जमकर बरसीं और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। प्रीति जिंटा जबरदस्त  गुस्से में थीं और बार बार अंग्रेजी के एफ वर्ड (अंग्रेजी में गाली) शब्द का इस्तेमाल कर रही थीं। 
 
प्रीति बांगर के फरहान बेहरदियान को अक्षर पटेल से पहले भेजने के फैसले से नाखुश थीं। फरहान बेहरदियान 7 बॉल खेलकर केवल 9 रन बना पाए जबकि अक्षर पटेल को खेलने का मौका ही नहीं मिला। 
ये भी पढ़ें
डब्ल्यूएफआई ने कहा अभी भी ओलिंपिक की दौड़ में हैं सुशील कुमार