शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Practice match, Australia Women's Cricket Team, Meg Lanning
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 मार्च 2018 (23:03 IST)

अभ्यास मैच में भारत 'ए से भिड़ेगी ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम

Practice match
मुंबई। भारत के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम कल यहां अभ्यास मैच में भारतीय महिला ए टीम से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां छह और आठ मैच को अभ्यास मैच में भाग लेने के बाद 12 मार्च से शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला के लिए वडोदरा जाएगी।


अनुभवी बल्लेबाज मैग लैनिंग के नेतृत्व में यहां पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कल और आज ब्रांद्रा कुर्ला परिसर में अभ्यास सत्र में भाग लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां छह और आठ मैच को अभ्यास मैच में भाग लेने के बाद 12 मार्च से शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला के लिए वडोदरा जाएगी।

एकदिवसीय श्रृंखला के बाद 22 मार्च से मुंबई में टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला भी खेली जाएगी, जिसमें इंग्लैंड तीसरी टीम है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डिविलियर्स वाली घटना के लिए लियोन पर जुर्माना