• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pink ball, West Indies coach Phil Simmons
Written By
Last Modified: त्रिनिदाद , मंगलवार, 5 जुलाई 2016 (18:55 IST)

गुलाबी गेंद से खेलने के अनुभव की कमी चिंता की बात : सिमंस

Cricket News
त्रिनिदाद। वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने कहा है कि उनकी टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना काफी मुश्किल होगा, क्योंकि उन्हें गुलाबी गेंद से खेलने का पर्याप्त अनुबंध नहीं है।
खबरों के अनुसार, यूएई में सितंबर में होने वाली श्रृंखला का तीसरा और अंतिम टेस्ट गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।
 
स्थानीय मीडिया ने सिमंस के हवाले से कहा, यह हमारे लिए कड़ा होगा क्योंकि गेंद को परखने और यह देखने के लिए कि रात में क्या होता है यहां हमने काफी दिन-रात्रि क्रिकेट नहीं खेला है। कैरेबियाई कोच ने कहा कि यह प्रशंसकों के लिए बेजोड़ अनुभव होगा लेकिन खिलाड़ियों की अपनी आशंकाएं हैं।
 
सिमंस ने कहा, खिलाड़ियों ने मुझसे कहा है कि दर्शकों के नजरिए से यह अच्छा होगा लेकिन उनमें से कई लोगों ने कहा है कि कई चीजें हैं जिन्हें सही करने की जरूरत है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड भी अगले साल घरेलू सरजमीं पर अपने पहले दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी की तैयारी कर रहा है।
 
पाकिस्तान को गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव मिलेगा क्योंकि उसे इस साल गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दिन-रात्रि टेस्ट खेलना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हॉकी इंडिया कोच बोले, अगला लक्ष्‍य 'रियो ओलंपिक'...