मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCI, Rude behaviour, suspended, IPC
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015 (18:07 IST)

खराब बर्ताव के लिए पीसीआई निलंबित

खराब बर्ताव के लिए पीसीआई निलंबित - PCI, Rude behaviour, suspended, IPC
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) ने अंदरूनी कलह और पिछले माह गाजियाबाद  में हुए राष्ट्रीय पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स के दौरान खिलाड़ियों के साथ बुरे बर्ताव के लिए भारतीय  पैरालंपिक समिति (पीसीआई) को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया।
 
आईपीसी ने पीसीआई को ई-मेल से भेजे गए 15 अप्रैल की तारीख वाले एक पत्र में कहा कि  निलंबन अनिश्चितकाल के लिए होगा।
 
आईपीसी के सीईओ जेवियर गोंजालेज ने पत्र में कहा कि पीसीआई के हालात पिछले कई सालों से  अराजक हैं जिसका कारण मुख्य रूप से अलग अलग समूहों और लोगों के बीच राष्ट्रीय स्तर पर होने  वाले संघर्ष हैं और इस तरह के हालात में खिलाड़ियों के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं आ पाता।  आईपीसी ने दूसरी बार पीसीआई को निलंबित किया है।
 
पीसीआई के महासचिव जे. चंद्रशेखर ने कहा कि निलंबन से सबसे ज्यादा पैरा-एथलीट (शारीरिक रूप  से अशक्त खिलाड़ी) प्रभावित होंगे और राष्ट्रीय समिति आईपीसी से अपने फैसले पर पुनर्विचार का  अनुरोध करेगी।
 
गाजियाबाद में खिलाड़ियों के साथ हुए खराब व्यवहार की घटना में भूमिका के लिए पीसीआई की  कार्यकारी समिति से गत 4 अप्रैल को निलंबित किए गए राजेश तोमर ने कहा कि सरकार को  हस्तक्षेप करना और आईपीसी से निलंबन वापस लेने का अनुरोध करना होगा।
 
पीसीआई के निलंबन से भारतीय पैरा एथलीट 2-9 मई के बीच यहां आयोजित होने वाले इंडिया  ओपन पैरा गेम्स समेत आईपीसी से मान्यता प्राप्त प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इंडिया  ओपन को अब रद्द करना होगा, जो भारत द्वारा आयोजित की जाने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय पैरा  प्रतियोगिता होती।
 
आईपीसी के फैसले के बाद खेल मंत्रालय ने भी पीसीआई को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा  कि नियमों के उल्लंघन के लिए उससे सरकारी मान्यता क्यों न वापस ले ली जाए? (भाषा)