शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB trolled for food given to Australia in Pakistan
Written By
Last Updated : रविवार, 13 मार्च 2022 (11:35 IST)

24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर टीम ऑस्ट्रेलिया, खाना देख आप रह जाएंगे हैरान, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर टीम ऑस्ट्रेलिया, खाना देख आप रह जाएंगे हैरान, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल - PCB trolled for food given to Australia in Pakistan
कराची। 24 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। सोशल मीडिया पर आजकल ऑस्ट्रेलिया की टीम को पाकिस्तान द्वारा दिए जाने वाले खाने की तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर को खुद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मारनस लाबुशेन ने शेयर किया है।
 
कराची टेस्ट से पहले, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मारनस लाबुशेन ने शुक्रवार को दोपहर के भोजन के लिए दाल और रोटी का आनंद लेते हुए एक तस्वीर साझा की। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कैप्शन में लिखा कि भोजन 'स्वादिष्ट' था।
 
देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वाइरल हो गई। इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया ने फैंस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को जेल के जैसा खाना खिलाया जा रहा है तो कुछ ने खाने की तुलना अस्पताल के खाने से कर दी।
 
उल्लेखनीय है‍ कि रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था और काफी बोरिंग भी रहा। रावलपिंडी की पिच को लेकर बाद में काफी आलोचना भी हुई। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब कराची में दूसरे टेस्ट के लिए मौजूद है।
ये भी पढ़ें
श्रीलंका की पारी 109 रन पर सिमटी, बुमराह ने लिए 5 विकेट