बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB to probe Pakistans poor Test performance in South Africa
Written By
Last Modified: रविवार, 20 जनवरी 2019 (20:14 IST)

पाकिस्तान के टेस्ट में खराब प्रदर्शन की जांच कराएगा पीसीबी

Pakistan
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनि ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में टीम के खराब प्रदर्शन के कारणों की जांच की जाएगी।
 
पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के हाथों तीनों टेस्ट मैच गंवाने पड़े थे और मनि ने कहा कि हाल के परिणाम निराशाजनक है और क्रिकेट प्रशंसक भी टेस्ट प्रदर्शन से निराश हैं।
 
मनि ने इस्लामाबाद में पत्रकारों से कहा, ‘टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे निसंदेह सभी निराश है। हम इसकी जांच करेंगे और कारणों का पता लगाएंगे।’ दक्षिण अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त झेलने से पहले पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से यूएई में टेस्ट श्रृंखला 1-2 से गंवानी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें
अंकिता ने सिंगापुर में 2019 सत्र का पहला एकल खिताब जीता