शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan beat South Africa by five wickets in first ODI
Written By
Last Modified: रविवार, 20 जनवरी 2019 (20:09 IST)

पहले वनडे में पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका पर रोमांचक जीत

पहले वनडे में पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका पर रोमांचक जीत - Pakistan beat South Africa by five wickets in first ODI
पोर्ट एलिजाबेथ। पाकिस्तान ने पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका पर रोमांचक जीत दर्ज की। ओपनर इमाम उल हक़ की 86 और मोहम्मद हफीज की नाबाद 71 रन की शानदार पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 5 विकेट से तब जीत दर्ज की, जब मैच की 5 गेंदें फेंकी जानी शेष थी।
 
दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में दो विकेट पर 266 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि पाकिस्तान ने 49.1 ओवर में पांच विकेट पर 267 रन बनाकर मैच जीत लिया और टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवाने की निराशा को कुछ कम किया।
 
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ओपनर हाशिम अमला ने 120 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 108 रन बनाए जबकि पदार्पण मैच खेल रहे रैसी वान डेर डुसेन ने 101 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 93 रन बनाए। वह अपने पदार्पण मैच में शतक बनाने से चूक गए। अमला और डुसेन ने दूसरे विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की।
 
पाकिस्तान के लिए इमाम ने 101 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। हफीज ने मात्र 63 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के उड़ाते हुए नाबाद 71 रन बनाए। बाबर आजम ने 49 और फखर जमान ने 25 रनों का योगदान दिया। हफीज को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के टेस्ट में खराब प्रदर्शन की जांच कराएगा पीसीबी