PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नवीनीकृत कराची स्टेडियम का किया उद्घाटन, 19 फरवरी से होगा आगाज
Pakistan Cricket Board : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार को नवीनीकृत राष्ट्रीय स्टेडियम का उद्घाटन किया जो देश के उन तीन स्थलों में से एक है जो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी करेगा। इस अवसर पर बोर्ड ने परियोजना को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले 700 श्रमिकों को पुरस्कृत किया।
यह स्टेडियम 19 फरवरी को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच की मेजबानी करेगा।
पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने इस दौरान मजदूरों, तकनीशियनों, इंजीनियरों सहित सभी श्रमिकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी दृढ़ता के बिना समय पर काम पूरा करना संभव नहीं होता।
यह स्टेडियम बुधवार को दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच और 14 फरवरी को फाइनल की मेजबानी भी करेगा। (भाषा)