रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Parthiv Patel, IPL 10, Indian Cricket Team
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मई 2017 (23:01 IST)

चयन के लिए क्रिकेट नहीं खेलता : पार्थिव पटेल

Parthiv Patel
मुंबई। विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को एक जून से इंग्लैंड में होने वाली आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ियों में भी नहीं चुना गया हो लेकिन उनका कहना है कि वे सिर्फ चयनकर्ताओं द्वारा चयन किए जाने की इच्छा से ही क्रिकेट नहीं खेलते।
 
पटेल उस विजयी मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे जिसने बीती रात रिकॉर्ड तीसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया। उसने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को रोमांचक मुकाबले में एक रन से मात दी।
 
पार्थिव ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं अब चयन के बारे में चिंता नहीं करता। मैं काफी वर्षों से खेल रहा हूं। मैं अब सिर्फ चयन किए जाने के लिए क्रिकेट नहीं खेलता। पटेल ने कहा, मैं क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं, मैं अपने खेल में शिखर पर रहा, मेरे लिए वर्ष शानदार रहा, गुजरात के लिए  रणजी ट्रॉफी जीती, भारत के लिए  टेस्ट में वापसी की और आईपीएल खिताब जीता और आईपीएल में अच्छा खेला। 
 
उन्‍होंने कहा, अगर मैं ऐसा करना जारी रखूंगा तो चीजें अपने आप ठीक हो जाएंगी। उन्होंने कहा, मैं इस बारे में चिंता नहीं करता कि कौन चुना गया और कौन नहीं। यह मेरा काम नहीं है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाजी कोच की मांग