रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian cricket team, fast bowling coach
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मई 2017 (23:16 IST)

टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाजी कोच की मांग

Indian cricket team
नई दिल्ली। टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाजी कोच की मांग की गई है। भारतीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली की हैदराबाद में प्रशासकों की समिति (सीओए) तथा बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ बैठक में यह मांग रखी गई।
            
बैठक में बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी, संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी मौजूद थे। इस बैठक में ग्रेड 'ए' खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध में 150 प्रतिशत बढ़ोतरी करने और सहयोगी स्टाफ के वेतन में पर्याप्त वृद्धि करने की सिफारिश की गई थी। 
           
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाजी कोच रखने की भी मांग की गई। टीम के कोच अनिल कुंबले विश्वस्तरीय लेग स्पिनर रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं।
          
इसके साथ ही यह भी पेशकश की गई कि संजय बांगड़ को सहायक कोच बनाया जाना चाहिए। बांगड़ इस समय टीम के बल्लेबाजी कोच हैं। इसके अलावा यह भी पेशकश रखी गई कि टीम इंडिया का मैनेजर एक प्रोफेशनल प्रशासक होना चाहिए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
धोनी और स्मिथ की जोड़ी फिल्म 'शोले' के जय-वीरू जैसी