रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistani fast bowler Mohammad Asif, Dubai airport
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 मार्च 2018 (17:52 IST)

पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को दुबई एयरपोर्ट पर रोका

पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को दुबई एयरपोर्ट पर रोका - Pakistani fast bowler Mohammad Asif, Dubai airport
कराची। प्रतिबंधित पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को पूरे दस्तावेज नहीं होने के कारण दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रवेश करने से रोक दिया गया। उन्हें आव्रजन अधिकारियों ने दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण हवाई अड्डे के अंदर नहीं जाने दिया।


आसिफ ने पुष्टि की कि उन्हें इसके कारण दुबई से स्वदेश लौटने की फ्लाइट लेनी पड़ी। उन्होंने कहा कि मेरे पास उनके विदेश मामलों के मंत्रालय का विशेष पत्र नहीं था जिसकी मुझे दुबई में प्रवेश करने के लिए जरूरत होती है।

आसिफ ने कहा कि उन्हें संयुक्त अरब अमीरात के दौरे के लिए एक वीजा जारी किया गया था, जहां उन्हें शारजाह में 1 टी-20 टूर्नामेंट खेलने के लिए आमंत्रित किया गया था। आयोजकों ने अब कहा है कि वे इस पत्र का इंतजाम करेंगे जिसके बाद मैं शायद वहां जाकर इस टूर्नामेंट में खेल सकूं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बम विस्फोट में दोनों हाथ गंवाने के बाद भी काजल डे ने नहीं खोया हौसला