शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistani fans Champions Trophy Mohammed Shami
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 जून 2017 (19:13 IST)

जब पाकिस्तानी प्रशंसक ने शमी को भड़काया (वीडियो)

Pakistani fans
पाकिस्तान ने भारत को हराकर चैंपियन्स ट्रॉफी जीत ली। इसके बाद पाकिस्तान के प्रशंसक जीत की खुशियां मना रहे हैं। इस जीत की खुशी में वे मर्यादा भी भूल गए हैं। पाकिस्तानी फैंस ने रविवार को ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर जमकर उत्पात मचाया। इसी का वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तानी फैंस भारतीय खिलाड़ियों को अपशब्द कह रहे हैं। भारतीय कप्तान कोहली को चिढ़ा रहे हैं। शमी, धोनी, कोहली, रोहित शर्मा वीडियो में जाते दिख रहे हैं और इस दौरान वहां मौजूद पाक समर्थक पूछ रहे हैं- बाप कौन है?
 
शमी यह सुनकर भड़क गए। वीडियो में दिख रहा है कि वे फैंस की ओर बढ़े। कुछ कह रहे थे। हालांकि। पीछे से आ रहे धोनी ने उन्हें समझाया। वहां से शांत कर, ऊपर ले गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार यह वीडियो वायरल हो रहा है। 
 
इस वीडियो में भारतीय टीम को चिढ़ाने वाला व्यक्ति लगातार खिलाड़ियों की ओर चिल्ला रहा है। कोहली के आने पर व्यक्ति ने कोहली को कहा कि क्या हुआ, टूट गई अकड़? वहीं शमी को और देखते हुए कहा कि पता लग गया बाप कौन है? वहीं जब शमी उनकी तरफ बढ़े तो उसने कहा कि जब ये लोग हमें चिढ़ाते हैं तब हम उन्हें कुछ नहीं कहते हैं। वहीं जब हम कह रहे हैं तो उन्हें भी सुनना चाहिए। 
 
इससे पहले मैच से पहले भी पाकिस्तानी समर्थकों ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के साथ बदसलूकी की थी। इस वीडियो में पाकिस्तानी फैंस पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट कॉमेंटेटर सौरव गांगुली की कार को घेरकर चिल्ला रहे थे। यह वीडियो कार्डिफ के सोफिया गार्डेन की थी। 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान की जीत के बाद कश्मीर घाटी में 'उत्सव'