शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-Pakistan match, Kashmir Valley
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 जून 2017 (20:09 IST)

पाकिस्तान की जीत के बाद कश्मीर घाटी में 'उत्सव'

पाकिस्तान की जीत के बाद कश्मीर घाटी में 'उत्सव' - India-Pakistan match, Kashmir Valley
श्रीनगर। चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद कश्मीर घाटी में व्यापक उत्सव मनाया गया, जबकि अलगाववादी नेताओं ने पड़ोसी देश को खिताब जीतने पर बधाई दी है। युवकों ने ढोल बजाते और गाना गाते हुए पटाखे छोड़े और पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी की।
 
रविवार को जैसे ही पाकिस्तान ने क्रिकेट मैच जीता, कश्मीर घाटी में बड़ी संख्या में युवक पाकिस्तान की जीत का उत्सव मनाने के लिए सड़कों पर निकल आए। युवकों ने ढोल बजाते और गाना गाते हुए पटाखे छोड़े और पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी की। श्रीनगर के साथ ही कश्मीर घाटी के अनेक इलाकों के युवकों के बड़े-बड़े जुलूस देखे गए।
 
उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के उड़ी कस्बे में भी पाकिस्तान की जीत के उत्सव मनाए गए। यह नियंत्रण रेखा से लगा कस्बा है और यहां बड़ी संख्या में सेना तैनात है। बड़ी संख्या में युवकों ने रात करीब 11 बजे हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी गुट के चेयरमैन मीरवाइज उमर फारुक के आवास की ओर जुलूस निकाला और उससे जश्न में शामिल होने का अनुरोध किया। इसके बाद मीरवाइज अपने निगीन स्थित आवास से बाहर आया और युवाओं को संबोधित किया और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी।
 
इससे पहले मीरवाइज ने सोशल मीडिया ट्विटर पर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी थी और गौतम गंभीर से इस पर प्रतिक्रिया कर उकसाया था। मीरवाइज ने ट्विटर पर लिखा था कि चारों ओर पटाखों की आवाज से लगता है कि ईद समय से पहले आ गई है। पाकिस्तान की टीम को बधाई। 
 
गौतम गंभीर ने इसकी प्रतिक्रिया में लिखा कि मीरवाइज सीमापार क्यों नहीं चले जाते? वहां आपको ज्यादा आतिशबाजी मिलेगी। सामान पैक करने में मैं आपकी मदद कर सकता हूं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत की नजरें नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत पर