• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan, World Rankings, 2019 World Cup
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (16:28 IST)

World Cup 2019 में नजर नहीं आएगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम?

World Cup 2019 में नजर नहीं आएगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम? - Pakistan, World Rankings, 2019 World Cup
दुबई। टेस्ट रैकिंग में नंबर वन टीम बन चुकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वन-डे सीरीज में 1-4 से हारने के कारण अपनी सबसे कम रेटिंग 86 पर पहुंच गया। 
पांचवें और अंतिम वन-डे में चार विकेट से जीत दर्ज करने के बाद भी पाकिस्तान पर विश्व कप 2019 के लिए स्वत: क्वालीफाई एसोसिएट्‍स टीमों के साथ खेलना पड़ सकता है, क्योंकि वह अब वह आठवें नंबर पर काबिज वेस्टइंडीज से आठ अंक पीछे है।
 
नौवें नंबर पर आ चुके पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2019 में सीधे एंट्री तक करना मुश्किल हो गया है। नए फॉर्मेट के मुताबिक टॉप 8 टीमें ही सीधे वर्ल्ड कप में पहुंचेंगी। बाकी दो टीमों (पाकिस्तान और जिम्बाब्वे) को वर्ल्ड कप के लिए 8 एसोसिएट्‍स टीमों के साथ में क्वालीफायर करना पड़े।
 
हालांकि पाकिस्तान के पास अभी यह मौका है कि वह वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आने वाली सीरीज़ में अपना प्रदर्शन सुधारकर वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग राउंड में खेलने की स्थिति से बच जाए, लेकिन अगर पाकिस्तान अपनी आने वाली सीरीज़ में हार गया तो तो फिर वह होगा जो उसके क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ। 
 
अगर पाकिस्तान को क्वालिफाइंग राउंड खेलना पड़ा तो वहां आयरलैंड और हॉलैंड जैसे मजबूत टीमें हैं जो टेस्ट खेलने वाले देशों को भी हरा सकती हैं। यहां भी पाकिस्तान के साथ ये टीमें उलटफेर कर सकती हैं और इस स्थिति में पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2019 से वंचित होना पड़ सकता है।
 
वर्ल्ड इतिहास में पहला मौका : वेस्टइंडीज आईसीसी रैकिंग में आठवें और पाकिस्तान नौवें स्थान पर है। यह पहला मौका होगा जब कोई टेस्ट प्लेइंग टीम क्वालीफाइंग राउंड में खेलेगी। यह भी शर्मनाक बात होगी कि एक वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को क्वालीफाइंड राउंड में खेलना पड़ेगा। 
 
पाकिस्तान के सीरीज के शुरू में 87 अंक थे और 2001 में वर्तमान रैकिंग प्रणाली शुरू होने के बाद वह अब अपने सबसे कम अंकों पर है। पाकिस्तान को अब वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया से वन-डे सीरीज खेलनी हैं और उसे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए स्वत: क्वालीफाई करने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी।
 
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने क्रमश: श्रीलंका और पाकिस्तान पर 4-1 के समान अंतर से जीत दर्ज करके आईसीसी वन-डे टीम रैंकिंग में अपनी स्थिति में सुधार किया है।  पल्लेकल में श्रीलंका पर पांच विकेट से जीत दर्ज करने वाले आस्ट्रेलिया के अब 123 के बजाय 124 अंक हो गए हैं और वह दूसरे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड से 11 अंक आगे हो गया है।
 
इंग्लैंड की निगाहें आईसीसी ट्रॉफी पर :  बांग्लादेश अफगानिस्तान के खिलाफ सभी तीनों मैच जीत लेता है और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने में सफल रहता है तो वह अपनी सर्वश्रेष्ठ छठे नंबर की रैंकिंग पर पहुंच जाएगा। वह अभी सातवें स्थान पर है।  इस बीच इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर प्रभावशाली जीत से अन्य देशों को अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले कड़े संकेत दे दिए हैं। इंग्लैंड की निगाहें अब 50 ओवरों का अपना पहला आईसीसी खिताब जीतने पर टिकी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में जीत से इंग्लैंड के 106 के बजाय 107 अंक हो गए हैं और वह पांचवें स्थान पर है।
 
मिलेगी कड़ी चुनौती : इंग्लैंड अब भारत और दक्षिण अफ्रीका से तीन अंक पीछे है। इन दोनों के समान 110 अंक हैं, लेकिन दशमलव में गणना पर भारत तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड और आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में 30 सितंबर 2017 तक शीर्ष पर रहने वाली सात टीमें विश्व कप 2019 के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी जबकि बाकी दो टीमों को दस टीमों के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2018 में खेलना होगा। इन मुकाबलों में पाकिस्तान को आयरलैंड और हॉलैंड जैसी टीमों से भी भिड़ना होगा, जो किसी भी बड़े उलटफेर करने का माद्दा रखती है।
ये भी पढ़ें
भारत-पाकिस्तान महिला क्रिकेट सीरीज रद्द