Last Modified:
मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (17:29 IST)
भारत-पाकिस्तान महिला क्रिकेट सीरीज रद्द
लाहौर। भारत और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली बहुप्रतीक्षित महिला क्रिकेट सीरीज को मंगलवार को रद्द कर दिया गया।
प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सात सितम्बर से खेली जाने वाली सीरीज को लेकर कोई जवाब नहीं दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को सीरीज के रद्द होने की सूचना दे दी है।
अधिकारियों ने कहा कि पीसीबी ने इस मुद्दे को लेकर बीसीसीआई से कोई संपर्क नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान और भारत के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज वर्ल्ड कप 2019 के लिए क्वालीफाईंग राउंड का हिस्सा थी।