शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan Women Cricket team gears up for ODI World Cup Qualifer
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 26 मार्च 2025 (18:06 IST)

वनडे विश्वकप के लिए भारत आने के लिए क्वालिफायर टूर्नामेंट खेलने वाली है पाक महिला टीम

फातिमा सना विश्व कप क्वालीफायर के लिए पाकिस्तान टीम की कप्तान बरकरार

Pakistan Cricket
ऑलराउंडर फातिमा सना को नौ से 19 अप्रैल तक लाहौर में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा लेने वाली पाकिस्तान टीम की कप्तान बरकरार रखा गया है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज शवाल जुल्फिकार को कंधे की चोट से उबरने के बाद टीम में वापस बुलाया है।

पाकिस्तान की अनुभवी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान निदा डार को टीम में शामिल नहीं किया गया। डार और एक अन्य अनुभवी खिलाड़ी आलिया रियाज को पिछले नवंबर में महिलाओं के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रखा गया था।

लेकिन आलिया को क्वालीफायर के लिए राष्ट्रीय टीम में चुना गया है। पाकिस्तान लाहौर में आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर की मेजबानी कर रहा है, जिसमें बांग्लादेश, आयरलैंड, थाईलैंड, स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज भाग ले रहे हैं।

यह इस साल पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया जा रहा दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट है। इससे पहले नौ मार्च को पुरुषों की चैंपियंस ट्रॉफी खत्म हुई थी।पीसीबी ने कहा कि चयन समिति ने चल रहे तैयारी शिविर के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस को देखने के बाद पाकिस्तानी टीम का चयन किया। (भाषा)
पाकिस्तान टीम:फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली (उप कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और सईदा अरूब शाह।
ये भी पढ़ें
हैदराबाद की आक्रामक बल्लेबाजों को कैसे रोक पाएंगे लखनऊ के नौसिखिए गेंदबाज?