गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. आतंकी हमले के 10 साल बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर हो रहा है टेस्ट
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 दिसंबर 2019 (16:08 IST)

आतंकी हमले के 10 साल बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर हो रहा है टेस्ट

sl vs pak | आतंकी हमले के 10 साल बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर हो रहा है टेस्ट
रावलपिंडी। 10 साल पहले पाकिस्तान की सरजमीं पर श्रीलंका की टीम खेलने गई थी, लेकिन उसे आतंकी हमले का सामना करना पड़ा था। 2009 में लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम के बाहर श्रीलंकाई टीम की बसों के काफिले पर आतंकवादी हमले में 8 लोग मारे गए थे और 7 खिलाड़ी तथा अधिकारी घायल हो गए थे। आतंकी हमले के 10 साल बाद श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो रहा है।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। श्रीलंका ने 127 रनों तक 4 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 59, ओशाडा फर्नांडो 40 और कुसल मेंडिस 10 रन बनाकर आउट हुए। पूर्व कप्तान दिनेश चंडीमल महज 2 रन बनाकर आउट हुए।

पिछले 10 साल में अंतरराष्ट्रीय टीमें सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में नहीं आ रही थीं। पाकिस्तान ने अपने घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले थे। पाकिस्तान की टीम मार्च 2009 के बाद अपने घर में पहली बार टेस्ट खेल रही है। 
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में न्यूजीलैंड की कड़ी परीक्षा