गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Pakistan Preparing For Cancellation Of Asia Cup, BCCI Plans 5 nation Tournament
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 जुलाई 2023 (13:33 IST)

रद्द हो सकता है एशिया कप, भारतीय टीम खेल सकती है 5 देशों के साथ टूर्नामेंट

रद्द हो सकता है एशिया कप, भारतीय टीम खेल सकती है 5 देशों के साथ टूर्नामेंट - Pakistan Preparing For Cancellation Of Asia Cup, BCCI Plans 5 nation Tournament
Asia Cup 2023  : एशिया कप (Asia Cup), जो इस साल सितंबर में होना था, मेजबानी के मुद्दों के कारण रद्द हो सकता है। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB), एशिया कप अपने ही देश में चाहता है, वहीं बीसीसआई किसी भी हाल में पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहती।

दरअसल, 2023 के एशिया कप की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिले थे लेकिन पिछले ही साल बीसीसीआई (BCCI) के सेक्रेटरी और एशियाई क्रिकेट कौंसिल के प्रेजिडेंट जय शाह ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ़ इंकार कर दिया था। तभी से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच एशिया कप को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के लिए न्यूट्रल वेन्यू चुनने के लिए भी सुझाव दिया था जहां किसी को खेलने में किसी तरह की कोई परेशानी न आए लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड का यह सुझाव मानने से इंकार कर दिया था।

उन्होंने यह तक कहा था कि अगर टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तो वे भी 2023 में अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने वाले वन डे विश्वकप के लिए भारत का दौरा नहीं करेंगे। पाकिस्तान का कहना है कि अगर एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू में रखा गया तो उन्हें 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट करने में भी दिक्कत आ सकती है।

पिछले महीने एशियाई क्रिकेट कौंसिल की मीटिंग में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा था जिसके तहत उनका यह सुझाव कि टूर्नामेंट में शामिल बाकी सभी टीमें अपने मैच पाकिस्तान में खेलेंगी और भारतीय टीम किसी और देश में लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान बोर्ड के इस प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया है। पाकिस्तान की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह माना जा रहा है कि शायद इस साल एशिया कप रद्द हो सकता है और जब एशिया कप खेला जाना है उस महीने भारतीय क्रिकेट टीम 5 देशों के साथ एक टूर्नामेंट खेल सकती है। (कृति शर्मा)