• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan, New Zealand-Pakistan Test
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (17:01 IST)

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 133 रनों पर समेटा

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 133 रनों पर समेटा - Pakistan, New Zealand-Pakistan Test
क्राइस्टचर्च। तेज गेंदबाज कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 41 रन पर 6 विकेट चटकाकर पदार्पण करते हुए न्यूजीलैंड की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे मेजबान टीम ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में पाकिस्तान को 133 रनों पर ढेर कर दिया।
हेग्ले ओवल पर न्यूजीलैंड की शुरुआत भी खराब रही और उसने 40 रन तक 3 विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज जीत रावल (नाबाद 55) और हेनरी निकोल्स (नाबाद 29) ने चौथे विकेट के लिए 64 रनों की अटूट साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 3 विकेट पर 104 रन तक पहुंचाया। मेजबान टीम अब सिर्फ 29 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके 7 विकेट शेष हैं।
 
न्यूजीलैंड की ओर से मिलकर 158 टेस्ट खेलने वाले अनुभवी टाम लैथम (1), कप्तान केन विलियम्सन (4) और रोस टेलर (11) सिर्फ 16 रन जोड़ पाए जिसके बाद जीत और निकोल्स ने पारी को संभाला।
 
गुरुवार को पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद शुक्रवार का दिन हरारे में जन्मे और जिम्बाब्वे की अंडर-19 टीम के सदस्य रहे ग्रैंडहोम के नाम रहा। वे पदार्पण मैच में 5 या अधिक विकेट चटकाने वाले न्यूजीलैंड के 8वें गेंदबाज बने।
 
उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से पदार्पण करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और एलेक्स मोयर को पीछे छोड़ा जिन्होंने 65 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ 155 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान की ओर से कप्तान मिसबाह उल हक ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। 
 
कप्तान के अलावा समी असलम (19), अजहर अली (15) और असद शाफिक (16) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी ने 20 जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 39 रन देकर 2-2 विकेट चटकाए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आईसीसी ने डुप्लेसिस पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया